NCERT Solutions Class 11 Hindi Antara Chapter 16 Ghar Me Vapasi

Solutions provided by NCERT for Chapter 16, "Ghar Me Waapsi," if you are studying Class 11 Hindi and working through "Antara." The chapter deals with the theme of coming back home and personal transformation-an important part of your Hindi curriculum. The detailed solutions and explanations are provided in the PDF for Class 11 Hindi Antara Chapter 16 to help you in understanding better and preparing for the same. Orchids International School is committed to providing students with all-round support. This includes being the best materials, like this one. These comprehensive solutions, as you will see here, can make a big difference in studying "Ghar Me Waapsi" by facilitating learning and understanding. Be it revision for some tests or a deep dive into the chapter, this study resource is must-haves if success is the goal.

Download PDF For NCERT Solutions for Hindi Ghar Me Vapasi

The NCERT Solutions Class 11 Hindi Antara Chapter 16 Ghar Me Vapasi are tailored to help the students master the concepts that are key to success in their classrooms. The solutions given in the PDF are developed by experts and correlate with the CBSE syllabus of 2023-2024. These solutions provide thorough explanations with a step-by-step approach to solving problems. Students can easily get a hold of the subject and learn the basics with a deeper understanding. Additionally, they can practice better, be confident, and perform well in their examinations with the support of this PDF.

Download PDF

Access Answers to NCERT Solutions Class 11 Hindi Antara Chapter 16 Ghar Me Vapasi

Students can access the NCERT Solutions Class 11 Hindi Antara Chapter 16 Ghar Me Vapasi. Curated by experts according to the CBSE syllabus for 2023–2024, these step-by-step solutions make Hindi much easier to understand and learn for the students. These solutions can be used in practice by students to attain skills in solving problems, reinforce important learning objectives, and be well-prepared for tests.

Ghar Me Vapasi

Question 1 :

घर एक परिवार,परिवार में पाँच सदस्य है किंतु कवि 5 सदस्य नहीं उन्हें 5 जोड़ी आँखें मानता है क्यों?

 

Answer :

 परिवार में 5 लोग हैं लेकिन देखकर लगता नही है, क्योंकि परिवार में सभी एक दूसरे की मजबूरी समझते हैं|इसलिए वह चुप रहते हैं लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि चुप रहने से रिश्ते नहीं चलते इसलिए  कवि उन्हें पाँच आँखे मानता है।

 


Question 2 :

 पत्नी की आँखें , आँखें  नहीं हाथ है, जो मुझे हमेशा थामे हुए हैं से कवि का क्या अभिप्राय है?

 

Answer :

कवि परिवार में सभी की विशेषता बताता है वैसे ही अपनी पत्नी की भी बताता है|वह कहता है कि उसकी पत्नी का हाथ उसे बहुत प्रिय है क्योंकि वह उसे हमेशा थामे रखती है जिससे उसे एक हिम्मत बनी रहती है, वह उसे टूटने से बचाती है। वह किसी भी परिस्थिति में उसका हाथ नहीं छोड़ती है तथा उसे सही दिशा दिखाती है।

 


Question 3 :

 ‘वैसे हम स्वजन हैं, करीब है……………………… क्योंकि हम पेशेवर गरीब है’ से कवि का क्या आशय है? अगर अमीर होते तो क्या स्वजन और करीब नहीं होते?

 

Answer :

कवि ने यहाँ पैसों की वजह से रिश्तो पर पडने वाले फर्क का वर्णन किया है। वह दोनों की तुलना करते हुए कहते हैं कि गरीब लोगों के पास भले पैसा नहीं होता लेकिन वह किसी को गलत नहीं बोलते, किसी के साथ बुरा नहीं करते अपनी मेहनत का खाते हैं। वह सभी एक दूसरे की मजबूरी को समझते हैं। लेकिन अमीर लोगों का लालच कभी खत्म नहीं होता उसी वजह से उनके घर में न ही शांति होती है और न ही एक दूसरे को समझने की समझ।

 


Question 4 :

 ‘रिश्ते हैं; लेकिन खुलते नहीं- यह कवि के सामने ऐसी कौन सी विवशता  है जिससे आपसी रिश्ते भी नहीं खुलते है?

 

Answer :

कवि का परिवार एक निर्धन परिवार है, उनकी दरिद्र स्थिति है। उसकी गरीबी ही उसके रिश्तो के न खुलने का कारण है। परिवार के सदस्यो की इच्छा पूरी ना होने कि वजह से वह एक दूसरे के सामने नहीं जाते हैं। कोई भी अपने मन की बात एक दूसरे से नहीं कर पाता है|उनके बीच अब कम बाते होती हैं। यह रिश्ते जीवित तो हैं लेकिन इनमे मधुरता नहीं है। 


Question 5 :

घर मे रहने वालों से ही घर कहलाता है पारिवारिक रिश्ते खून के रिश्ते हैं फिर भी उन रिश्तो को ना खोल पाना कैसी विवशता है अपनी राय लिखिए?

 

Answer :

यह कथ्य सही है कि घर मे रहने वालो से ही घर, घर कहलाता है। पारिवारिक रिश्ते खून के रिश्ते हैं। ये ऐसे रिश्ते हैं जिसे हम चाह  कर भीं खोल नहीं पाते हैं, इसका कारण है गरीबी और लाचारी। परिवार मे सभी  क़ो पता है कि घर की हालत कैसी है, लेकिन सभी अपनी इच्छाओं को मारकर विवशतावश कुछ नहीं कहते हैं। वे यह सोचते हैं कि कहीं हमारे मुख से निकला कोई भी शब्द उन्हें दुख ना पहुंचाएँ  इसलिए वह चुप रहते हैं।


Enquire Now