NCERT Solutions for Class 11 Hindi Aroh chapter 15, Sabse Khatarnak, allow students to understand the hidden meanings of the text. Sabse Khatarnak can be said to be one such chapter that involves fear and bravery; hence, understanding these minute details will help the student score well in academics. The solutions come in PDF format for easy access at any time and from anywhere, making the revision process more comfortable. Deep understanding and explanation of literature are what we stress upon at Orchids International School. By following our guidance and with the NCERT solutions for Class 11 Hindi Aroh chapter 15 PDF, students will be in a better position to perform well in academics, enabling them to develop both their analytical skills and appreciation towards Hindi literature.
The NCERT Solutions for Class 11 Hindi Aroh Chapter 15 Sabse Khatarnaak are tailored to help the students master the concepts that are key to success in their classrooms. The solutions given in the PDF are developed by experts and correlate with the CBSE syllabus of 2023-2024. These solutions provide thorough explanations with a step-by-step approach to solving problems. Students can easily get a hold of the subject and learn the basics with a deeper understanding. Additionally, they can practice better, be confident, and perform well in their examinations with the support of this PDF.
Download PDF
Students can access the NCERT Solutions for Class 11 Hindi Aroh Chapter 15 Sabse Khatarnaak. Curated by experts according to the CBSE syllabus for 2023–2024, these step-by-step solutions make Hindi much easier to understand and learn for the students. These solutions can be used in practice by students to attain skills in solving problems, reinforce important learning objectives, and be well-prepared for tests.
कवि के किस आशय से मेहनत की लूट, पुलिस की मार, गद्दारी-लोभ को सबसे खतरनाक नहीं माना?
कवि मेहनत की लूट, पुलिस की मार, गद्दारी-लोभ को खतरनाक नहीं मानता है क्योंकि इन चीजों के विरुद्ध आवाज उठाई जा सकती है। इन चीजों को दूर करने के लिए संघर्ष किया जा सकता है। जीवन में कई और भी चीजें या बातें ऐसी हैं जो इन से भी ज्यादा खतरनाक है जैसे : निराशा में जीवन व्यतीत करना, उदास होकर रहना आदि।
सबसे खतरनाक शब्द के बार-बार दोहराए जाने से कविता में क्या असर पैदा हुआ?
“सबसे खतरनाक” शब्द के बार-बार उपयोग से कथन बहुत प्रभावी ढंग से व्यक्त हुआ है। यह शब्द उस तबाही को दर्शाता है जो समाज को निर्जीव बना रही है। “सबसे खतरनाक” शब्द का दोहराव पाठकों को दिलचस्पी देता है और कविता में उनकी जिज्ञासा बनी रहती है और उनका ध्यान विशेष रूप से खतरनाक चीजों की ओर आकर्षित होता रहता है। उनके अंदर खतरनाक और सबसे खतरनाक के बीच अंतर करने की
कवि ने कविता में कई बातों को बुरा है न कहकर बुरा तो है कहा है। तो के प्रयोग से कथन की भंगिमा में क्या बदलाव आया है, स्पष्ट कीजिए।
‘तो’ के प्रयोग से कथन की भंगिमा में बदलाव आया है। ‘तो’ शब्द का प्रयोग करके कवि ने बुरेपन की हद को बहुत हद तक कम कर दिया है। यह बुरा है और बुरा तो है में तुलना करने में सहायक सिद्ध हुआ है।
मुर्दा शांति से भर जाना और हमारे सपनों का मर जाना – इनको सबसे खतरनाक माना गया है। आपकी दृष्टि में इन बातों में परस्पर क्या संगति है और ये क्यों सबसे खतरनाक है?
‘मुर्दा शांति से भर जाना’ का अर्थ है निष्क्रिय होना, जड़ होना या प्रतिक्रिया से शून्य होना है। ऐसी स्थिति बहुत खतरनाक होती है क्योंकि ऐसा व्यक्ति सामाजिक अन्याय के खिलाफ लड़ने में सक्षम नहीं होता है। वह जीवित होते हुए भी एक मृत व्यक्ति की तरह ही होता है। इस प्रकार की तटस्थता बहुत ही खतरनाक होती है। ‘हमारे सपनों का मरना’ का अर्थ है – कुछ भी करने की इच्छा समाप्त होना। जो मनुष्य ऐसे विचार रखते हैं उनकी कल्पना तथा विचार शून्य हो जाते हैं।
सबसे खतरनाक वह घड़ी होती है/आपकी कलाई पर चलती हुई भी जो/आपकी निगाह में रुकी होती है। इन पंक्तियों में घड़ी शब्द की व्यंजना से अवगत कराइए।
यहां इन पंक्तियों में ‘घड़ी’ शब्द जीवन की गति से संबंधित है। जिस तरह घड़ी चलती रहती है उसी प्रकार जीवन भी प्रगतिशील और गतिशील होना चाहिए। निष्क्रियता और उदासीनता जीवन के लिए बहुत खतरनाक है। जीवन के जिस समय पर उदासीनता तथा निष्क्रियता रहती है उस वक्त जीवन आगे बढ़ने की जगह एक ही बिंदु पर ठहर जाता है।
वह चाँद सबसे खतरनाक क्यों होता है, जो हर हत्याकांड के बाद/अपनी आँखों को मिर्चों की तरह नहीं गड़ता है?
बेशक चंद्रमा सुंदरता का प्रतीक है लेकिन कोई भी व्यक्ति एक हत्याकांड के बाद सुंदरता का स्वाद नहीं लेना चाहता है। कवि कहना चाहता है कि हत्याकांड का दोषी व्यक्ति हमारी आंखों में चुभना चाहिए परंतु ऐसे व्यक्ति लोगों की आंखों में खटकते नहीं है। जिन लोगों की आंखों में ऐसे हत्यारे व्यक्ति नहीं चुभते हैं उनकी संवेदना शून्य हो चुकी होती है जो वास्तविक रूप से खतरनाक होती है।
कवि ने मेहनत की लूट सबसे खतरनाक नहीं होती से कविता का आरंभ करके फिर इसी से अंत क्यों किया होगा?
कवि ने ‘मेहनत की लूट सबसे ख़तरनाक नहीं होती’ से कविता का आरंभ तथा अंत इसलिए किया है क्योंकि वह खतरनाक और बहुत खतरनाक में अंतर बताना चाहते थे। वह समझना चाहते थे कि उपरोक्त परिस्थिति बदल सकती है परंतु समाज को इन सबसे अलग बहुत खतरनाक बातों पर ध्यान देना चाहिए तथा उन बातों पर विचार करना चाहिए।
कवि द्वारा उल्लिखित बातों के अतिरिक्त समाज में अन्य किन बातों को आप खतरनाक मानते हैं?
कवि के द्वारा उल्लिखित बातों के अतिरिक्त समाज में निम्न बातों को हम खतरनाक मानते हैं:
1. मानव तस्करी, महिला और बच्चों की तस्करी
2. बाल मजदूरी
3. आतंकवाद
4. सांप्रदायिकता
5. जातिवाद
6. आरक्षण
समाज में मौजूद खतरनाक बातों को समाप्त करने के लिए आपके क्या सुझाव हैं?
समाज में मौजूद खतरनाक बातों को समाप्त करने के लिए निम्नलिखित सुझाव है:
1. समाज और व्यक्ति का घटनाओं के प्रति संवेदनशील बनना।
2. लोगों के बीच जागरूकता फैलाना।
3. धार्मिक और सांप्रदायिक भावनाओं से ऊपर उठना।
Admissions Open for 2025-26